राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार
सीकर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ’’एंम्पावरमेंट आॅफ सीटीजन थ्रु लिगल अवेयरनेस एण्ड आडटरीच’’ एवं ’’हक हमारा भी तो है’’ अभियान के मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सीकर द्वारा एडीआर सेन्टर से स्मृति वन सीकर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड एडीआर भवन कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर सांवली रोड स्मृति वन विभाग के सभागार में समाप्त हुईं। जहां पर मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन में सचिव धर्मराज मीणा, अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष बीएल चंदेल, एडीजे रामकिशन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास ऐचरा, पैनल अधिवक्तागण, बार संघ सीकर के सदस्यगण, पुलिस उपअधीक्षक बाबूलाल विशनोई, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड, समाज सेवी विनोद नायक सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण पुलिसकर्मी, पैरालिगल वाॅन्टियर्स, विधिक चेतना समिति के सदस्यगण शामिल हुये। मिनी मैराथन शहरों के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई सांवली रोड स्मृति वन पर समाप्त हुई। जहां वन विभाग के सभागार में मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव मीणा ने बाल विरोधी कानूनों एवं दंडात्मक कार्यवाही तथा नशा मुक्ति अभियान सहित वरिष्ठ नागरिकों से सबंधित कानून, महिलाओं एवं बालकों से सबंधित कानूनों सहित नालसा रालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार एवं आमजन को लोग अदालत के फायदो से अवगत कराया। शिविर मेें पैनल अधिवक्ता पुरूषोत्तम शर्मा एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीएल चंदेल ने लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। अभियान के अन्तर्गत विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा सीकर मुख्यालय परप्रभात फैरी का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सीकर मुख्यालय एवं एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों पर रक्तदान शिविर का आयोजन मेगा विधिक सेवा शिविर के दौरान किया जायेगा।