प्रमुख सचिव व निदेशक से मांगा जवाब
झुंझुनू, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर ने जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 9 एएनएम व नर्सिंग ऑफिसर के मामलों में दायर अपीलों की सुनवाई कर उन्हें राहत देते हुए मेडिकल विभाग को आदेश दिए हैं कि उन्हें रिलीव नही कर यथावत बनाये रखे। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले के अनुसार पीड़ित अपीलार्थीगण जिनमे एएनएम सरोज राठौड़ जो एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष है, हाल कार्यरत उपकेन्द्र हनुमानपुरा (पीएचसी बीबासर), सरोज कुमारी उपकेन्द्र जसरापुर (खेतड़ी), उगंता यादव बीसीएमओ कार्यालय खेतड़ी, विनोद गोरा उपकेन्द्र स्वामी की ढाणी (ढिगाल), प्रमिला उपकेन्द्र जांटवाली (ब्लाक नवलगढ़), सुशीला नर्सिंग ऑफिसर सीएचसी चिड़ावा, गीता मील उपकेन्द्र चंद्रपुरा (इंडाली), अनिता चौधरी उपकेन्द्र वृंदावन (भडुन्दा कलां) एवं धर्म कौर उपकेन्द्र भडुन्दा खुर्द की ओर से एडवोकेट संजय महला ने अपील दायर कर इनके सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जारी ट्रांसफर आदेशो को चुनौती दी। बहस में एडवोकेट संजय महला ने कहा कि निदेशालय से जारी ट्रांसफर आदेश से अपीलार्थीगण प्रभावित है। ये आदेश नियम विरुद्ध, राजनैतिक दुर्भावनापूर्ण व बिना मस्तिष्क लागू किये जारी किए गए हैं। अतः अपीलार्थीगण के सम्बन्ध में खारिज कर, यथावत इन्हें इनके स्थान पर ही रखा जाए। सुनवाई कर रही अधिकरण ने इन अपीलार्थियों को राहत देते हुए उनके कार्यरत स्थान पर यथावत रखे जाने के आदेश जारी कर सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा ।