दयानन्द सिंह क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि उपज मण्डी समिति सीकर ने बताया
सीकर, दयानन्द सिंह क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि उपज मण्डी समिति सीकर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-नाम योजना को बढावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक उपहार योजना की कृषि विपणन विभाग के सीकर खण्ड स्तर पर पहली बार शुक्रवार को ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई। सीकर खण्ड में शामिल 15 मण्डियों में 52340 कूपन जारी हुए थे। जिला सूचना- विज्ञान अधिकारी अनिल शर्मा एवं अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी सोमेन्द्र पूनियां द्वारा लॉटरी ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के जरिए निकाली गई। इसमें प्रथम पुरस्कार नागौर मण्डी क्षेत्र के कृषक गोविन्द, द्वितीय पुरस्कार झुन्झुनू मण्डी क्षेत्र के आशीष और तृतीय पुरस्कार झुन्झुनू मण्डी क्षेत्र के कुलदीप का निकला। चयनित किसानों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये, द्वितीय को 30 हजार और तृतीय को 20 हजार रूपये प्रदान किए जायेंगे। कृषि उपज मण्डी समिति, सीकर के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनकुमार एवं क्षेत्रीय उप निदेशक दयानन्द सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस मौके पर कृषि उपज मण्डी समिति सीकर के सचिव देवेन्द्रसिंह बारहठ एवं कृषि अनाज मण्डी, सीकर के अध्यक्ष नौरंग खीचड एवं मण्डी क्षेत्र के कृषक एवं व्यापारी मौजूद रहे।
क्षेत्रीय उपनिदेशक दयानन्द सिंह ने मौजूद किसान प्रतिनिधियों को ई-नाम योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि राज्य मे 01 जनवरी 2022 से योजना लागू हुई थी। मण्डी स्तर पर लॉटरी निकाली जा चुकी है। सीकर खण्ड में 15 मण्डी शामिल है। 6 माह में 15 मण्डियों में कुल 52340 कूपन जारी हुए थे। इन्हीं में से तीन किसानो का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। उन्होनें बताया कि मण्डी व खण्ड स्तर पर 6-6 माह और राज्य स्तर पर 1 बार लॉटरी निकाली जाती है।