चुरूताजा खबर

स्थिति पर रखें नजर, लगातार करें मॉनीटरिंग, नहीं हो लापरवाही – बिजेंद्र सिंह

Avertisement

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला मुख्यालय पर हुई बारिश तथा आगामी दिनों में बारिश की संभावनाओं के मध्येनजर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को जलभराव वाले क्षेत्रों एवं गाजसर गिनाणी का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान कमिश्नर अभिलाषा सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उनके साथ रहे।

एसडीएम बिजेंद्र ने इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित बागला स्कूल, सुभाष चौक, जौहरी सागर पंपिंग स्टेशन, चौपाटी एरिया, बूंटिया रोड एवं गाजसर गिनाणी का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर जौहरी सागर पंपिंग स्टेशन में भरे पानी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कमिश्नर अभिलाषा सिंह से कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था को अहर्निंश जारी रखें तथा 110 एचपी की अतिरिक्त मोटर लगाकर पानी निकासी के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने गाजसर गिनाणी का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। एसडीएम ने देखा कि बड़ी गिनाणी में चार बड़े हौज पाइप से पानी ड्रेन हो रहा है। यहां पानी पाल के लेवल से काफी नीचे हैं। छोटी गिनाणी में भी काफी स्पेस है। शुक्रवार सवेरे गेट वाल खोलकर छोटी गिनाणी में और पानी शिफ्ट किया जाएगा, जिससे बड़ी गिनाणी में और स्पेस बन जाएगा। उन्होंने एसटीपी के निरीक्षण में पाया कि दोनों पौंड भरे हुए हैं। इस पर उन्होंने कमिश्नर से कहा कि इसका पानी चिमनाणा जोहड़ में पूर्ववत भेजते रहें ताकि स्थित नियंत्रण में रहे। उन्होंने कमिश्नर को जल निकासी व्यवस्थाओं की लगातार मॉनीटरिंग के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित को चाक-चौबंद रखें और देखें कि कोई भी व्यक्ति इस कार्य में लापरवाही नहीं बरते। बारिश और जल भराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button