आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मोर्चा सम्मेलन खाटूश्यामजी में सांवरिया भवन में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया, गजानंद कुमावत, मनोज बाटड़ सहित कई गणमान्य नेतागण उपस्थित थे कार्यक्रम में सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष जिले की कार्यकारिणी मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित थे कार्यक्रम में सभी मोर्चों को अपनी अपनी जिम्मेदारी अनुसार आने वाले सभी आगामी कार्यक्रमों को ठीक ढंग से उन की रूपरेखा बनाकर उन का आयोजन करवाया जाना उन सभी विषयों में चर्चा की गई । मोर्चा सम्मेलन में मंच उपस्थित पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से जो राज किया है वह हमेशा जनता को गुमराह करके और झूठ बोलने के आधार पर राज किया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ संपूर्ण कर्जा माफी की बात 10 दिन में करने के लिए कही थी लेकिन आज तक कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ धोखा और छलावा किया है जिसका राजस्थान की जनता राजस्थान का किसान राजस्थान का युवा राजस्थान का बेरोजगार आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को आरक्षण देकर बहुत बड़ा काम देश के उन गरीब लोगों के लिए क्या है जो आज तक कांग्रेस नहीं कर पाई। प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा के राजस्थान की सरकार वादाखिलाफी कर रही है जिस प्रकार के वादे राजस्थान की जनता के साथ कांग्रेस ने किए थे वह पूरी नहीं कर रही है। मुकेश दाधीच कहा कि पूरे राजस्थान में हम मात्र आधा परसेंट के कारण से सरकार में नहीं रह पाए सभी मोर्चे अपने अपने जिम्मेदारी के अनुसार जो प्रदेश नेतृत्व जिला स्तर पर कार्यक्रम तय होते हैं उन कार्यक्रमों को पूरी तत्परता से पूरी जिम्मेदारी से निभाए और आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता को रात और दिन की मेहनत करनी होगी।