ताजा खबरसीकर

खाटूश्यामजी लखी मेला : खाटू सीमा में डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

Avertisement

खाटूश्यामजी लखी मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

रींगस से खाटू मार्ग के लिए टेंडर जारी कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरुवार को 11 मार्च से शुरू होने वाली खाटू लखी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर मेले में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र के बाहर रींगस से खाटू मार्ग पर टेंडर जारी कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा उन्होंने निर्देशित किया कि हरियाणा और नीमकाथाना के रास्ते से आने वाले डीजे को खंडेला मोड तक तथा जयपुर, अजमेर और रेनवाल रोड की तरफ से आने वाले डीजे को सीतारामपुरा जोहड़ी तक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। इस दौरान उन्होंने सभी श्याम भक्तों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि खाटूश्यामजी लखी मेले में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए सुगम दर्शन व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। उन्होंने एसडीएम रींगस को निर्देशित किया कि मेले के दौरान रींगस रेलवे स्टेशन के आस पास पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करावे।

Related Articles

Back to top button