कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। देश के कोने कोने से लाखो श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार मे श्याम जन्मोत्सव पर हाजिरी लगाकर खुशहाली की कामना की। वहीं श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार मे मावे के केक चढाकर बाबा श्याम को हैप्पी बर्थडे बोला। शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर सुबह से ही श्याम भक्त मेला ग्राउंड मे लगी बैरिकेडिंग मे रंग बिरंगे निशान लिये श्याम बाबा की जय खाटूनरेश की जय शीश के दानी की जय के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए आगे बढ रहे थे। साथ ही श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार किया गया तथा मंदिर को रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर कमेटी द्वारा बाबा के दरबार मे छप्पन भोग की झांकी सजाकर प्रसाद वितरण किया गया। बाबा श्याम के इस दो दिवसीय मेले मे पुलिस द्वारा माकूल व्यवस्था नही करने से अव्यवस्था का आलम देखने को मिली। बाबा श्याम के इस कार्तिक महोत्सव के अवसर पर बाजार मे प्रसाद की दुकानों पर भी भांति भांति केक तैयार मिल रहे थे। श्याम जन्मोत्सव के मौके पर खाटूनगरी मे स्थित धर्मशालाएं, गेस्टहाउस, होटलों इत्यादि विधूत रोशनी से सजाया गया जिससे लग रहा था कि बाबा के दरबार मे दीपावली आ गयी हो। इस अवसर पर अनेक स्थानों पर पाण्डाल मे बाबा श्याम को दरबार सजाकर भजन संध्याओं का भी आयोजन किया गया। मेले आये श्याम भक्तों ने प्रवित्र श्याम कुण्ड मे स्नान कर पुण्य कमायां। मेले का समापन मंगलवार को होगा।