तीन दिन से चल रहा नगर पालिका और सब्जी व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने के मामले का गतिरोध शुक्रवार शाम को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु की समझाइश के बाद समाप्त हो गया था लेकिन सुबह घटनाक्रम में नया मोड़ आया और सफाई कर्मचारी काम पर नहीं लौटे। पालिका के आगे धरना देकर बैठे कर्मचारियों का कहना था कि हमें साथ लेकर समझौता वार्ता नहीं की गई, हम इस समझौते से सहमत नहीं है। इस घटना की जानकारी पर तहसीलदार बंशीधर योगी, एएसआई विद्याधर नगर पालिका पहुंचे और कर्मचारियों को समझाइश की। इसी बीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, सब्जी व्यापारी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी भी पालिका पहुंचे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्मचारियों से माफी मांगी और पुन: काम पर लौटने का आग्रह किया। पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने भी कर्मचारियों को समझाया और काम पर लौटने का आग्रह किया जिस पर कर्मचारी युवाओं ने सहमति जताई और काम पर लौटे। उसके बाद तहसीलदार के नेतृत्व में सब्जी व्यापारियों के लिए पालिका प्रशासन की ओर से दुकान व ठेले लगाने के लिए मुख्य बाजार और सब्जी मंडी में एक सीमा रेखा निर्धारित कर सफेद लाइन खींची गई और पालिका के गेट के बाहर 12 फुट का क्राइटेरिया निर्धारित कर भी लाइन खींची गई और पालिका प्रशासन ने व्यापारियों को कहा कि इस सीमा रेखा के बाहर दुकान न लगाएं। जिससे यातायात और लोगों का आवागमन सही तरीके से हो सके और सब्जी मंडी में व्यवस्था अच्छी तरीके से बनी रहे