पंचायत समिति श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत मालाकाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जिला एवं लाक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में जिला कलटर नरेश कुमार ठकराल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के र्निदेश दिए। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी के गांव में नहीं आने व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं करने जिस पर जिला कलक्टर ने पटवारी को मौके पर ही फटकार लगाई तथा कहा कि अगर आप जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते है तो यहाँ क्या कर रहे हो।
आमजन की स्थानीय समस्याओं का निराकरण करते हुए श्रीमाधोपुर के जयरामका वाली ढाणी के लोगों ने पानी की समस्या बताई जिस पर जिला कलटर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को मौके पर नहीं होने पर रात्रि में कोनर्से कोट की पेशी चल रही है। हर बार रात्रि चौपाल में ही पेशी आती है क्या उन्होंने अधिशाषी अभियंता को तुरंत चौपाल में बुलाने के र्निदश दिए। गांव की महिलाओं ने भी स्कूल के पास चल रहे शराब ठेके को हटवाने, मालाकाली से पटवारी का बास के बीच की सडक का डामरीकरण , अण्डरपास खुलवाने, गांव के मध्य हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता खुलवाने, खाद्यसुरक्ष में नाम जुड़वाने, पशु चिकित्सालय खुलवाने, ढ़ाण लाम्बा वाली का सीमाज्ञान करवाना, हैडपम्प ठीक करवाना, स्कूल को क्रमोन्नत करवाने व चर्तुथ श्रेणी र्कमचारी लगाने व गांव की पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग रखी। जिला कलटर ने कहा कि शिकायत र्दज करवाते समय कहा कि शिकायत के साथ आवश्यक दस्तावेज भी लगाए ताकि उसका सही समाधान शीघ्र करवाया जा सके। उन्होंने समशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पीडल्यूडी के सहायक अभियन्ता व विकास अधिकारी को वस्तुस्थिति की जांच करने के र्निदेश दिये।
उन्होंने ग्राम वासियों को कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी रखें ताकि गरीब व पीडि़त व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने ग्राम की सभी बालिकाओं को विद्यालय में नामांकन कराने पर बल दिया। बालिका पढ़ लिख कर परिवार व समाज सेवा में अपना योगदान दे सके।
रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर लॉक स्तरीय अधिकारीगण, ग्रामीणवासी, महिलाएं उपस्थित थे।