ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में बेटी पढाओ को ओर अधिक बढ़ावा दिया जायेगा -ठकराल

जिला कले€टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा है कि आगामी सत्र से सभी राजकीय विद्यालयों में बेटी पढ़ाओं को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा जिससे बेटियों का नामांकन विद्यालयों में अधिक से अधिक बढ़ सके। हमारा प्रयास यही रहेगा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित नहीं रहे साथ ही कोई भी बच्ची विद्यालय से ड्राप आउट नहीं रहे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। वे शनिवार को कले€ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी-पढाओं में जिला कले€टर को 8 र्माच 2018 को मिले सम्मान एवं इस सम्बन्ध में जिले में किए गए र्कायों एवं नवाचारों का समाचार पत्रों, इले€ट्रोनिक मीडिया में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने पर जिला कले€टर द्वारा सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित मीडिया र्कायशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में लिंगानुपात कम रहने पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत की थी जिसमें पूरे देश में 161 जिलों को शामिल किया गया जिसमें सीकर जिला भी था। उन्होंने बतया कि जिन जिलो में लिंगानुपात कम था उस अन्तर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओं बेटी-पढाओं अभियान शुरू किया था उन जिलों में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। जिले में 2011 में 848, 2017 में 961 यानी 44-45 अंकों की लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान के साथ-साथ नवाचार जैसे ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त करना , फेरों में आंठवा फेरा, बेटी जन्मोत्सव, कुंआ पूजन, पीसीपीएनडीटी, बेटी जन्म पर वृक्षारोपण, बालिका गौरव उधान विकसित करना, एवं अन्य नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई जिसके परिणाम स्वरूप ही जिले को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 11 तक के राजकीय स्कूलों में शतप्रतिशत बालिकाओं का नांमाकान किया जाएगा तो उस विद्यालय को राज्य सरकार की और से एक-एक लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कालेज शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए बालिकाओं का उनकी इच्छानुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की बालिकाओं के ड्रोप आउट को रोकने के लिए जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है उन विद्यालयों का चार माह से र्सवे करवाया जा रहा है। इस र्काय के लिए जिले के कई दानवीर, भामाशाह भी सहयोग कर रहें है जिसमें धोद क्षेत्र में जमनालाल बजाज ट्रस्ट द्वारा दो माह में शौचालयों का र्निमाण करवाया है। इसी प्रकार लक्ष्मणगढ़ में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा शौचालय र्निमाण कराने की सहमति दी है तथा फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी में भी शौचालय र्निमाण कराने के लिए आगे आ रहे है। ऐसे प्रयासों से जिले के विद्यालयों में शौचालय र्निमाण का जो गेप आ रहा है उसे पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल में उत्कृष्ट र्काय करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यशाला में उपनिदेशक आईसीडी एस राकेश लाटा, सहायक निदेशक राजेन्द्र चौधरी, पीआरओ सम्पतराम चांदोलिया,एपीआरओ पूरणमल सहित प्रिंट एवं इले€ट्रोनिक मीडिया कॢमयों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button