खेतड़ी [हर्ष स्वामी ] गांवली से गोठड़ा मजदूरी करने के लिए बाइक पर जा रहे दो मजदूरों को रविवार सुबह एक रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांवली तन नीमकाथाना निवासी अजय उर्फ राजु पुत्र बलवीर जाति धानक व मनीष पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपूत बाइक पर सवार होकर अपने गांव से गोठड़ा खेतड़ीनगर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे कि आर्मी एरिया के पास सामने से आ रही रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी विक्रम सिंह ने पुलिस जीप के जरीए राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों की पहचान के लिए काफी प्रयास किया। इसके बाद घटनास्थल के पास एक युवक का मोबाइल पाया गया, जिससे परिजनों से बात कर दोनों की पहचान हुई तथा परिवार के लोगों को मौके पर आकर शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने दोनो युवको की शिनाख्त की ओर बताया कि दोनो युवक मजदूरी करने का काम करते है तथा रोजाना की तरह गोठड़ा में मजूदरी के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। इस संबंध में अजय के भाई शीशराम व मनीष के ताउ महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट देकर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-मजदूरी कर परिवार का सहारा थे दोनो युवक
रोडवेज बस से हादसें का शिकार हुए दोनो युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। मृतक अजय कुमार विवाहित था तथा उसे एक छह माह का बेटा व डेढ साल की बेटी है तथा मनीष कुमार चार बहनों में इकलौता भाई था ओर अविवाहित था। मृतक मनीष व अजय कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा थे तथा हादसें की सूचना के बाद दोनों के घरों में कोहराम सा मच गया। मृतक मनीष की बहन ने अपने भाई के लिए मजदूरी पर जाने के दौरान खाने का टिफीन भी दिया था जो घटनास्थल पर पाया गया।