खेतड़ी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। खेतड़ी का अधिकांश क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगा होने के कारण हरियाणा व राजस्थान पुलिस की निगरानी में बार्डर एरिया की सुरक्षा की जाएगी। बार्डर एरिया में सुरक्षा को लेकर विभाग अपनी पूरी तैयारी कर चुका है तथा बार्डर पर जांच के लिए बनाए गए चैक पोस्टों पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए है। इसके अलावा चैक पोस्टो पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, जिनमे हरियाणा की ओर से आने वाले हर वाहनों की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बार्डर एरिया की सुरक्षा के लिए गौरीर, बसई व शिमला में चैक पोस्ट बनाए गए है, जहां पर सुरक्षा जाब्ता पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है, इनमे हथियाबंद जवान भी तैनात किए गए है। चुनाव के दौरान हरियाणा क्षेत्र से शराब की तस्करी व अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए फ्लाइंड स्क्वायड की टीम भी लगातार गश्त कर रही है। इसके अलावा एसएसटी टीम को भी चैक पोस्टो पर तैनात किया गया है जो बाहरी वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। राजस्थान में चुनाव प्रकिया होने के कारण हरियाणा पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है तथा बार्डर एरिया की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है। एएसपी विरेंद्र कुमार ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में बनाए गए तीन चैक पोस्टो पर आठ-आठ घंटे के दरिमयान कर्मचारी तीन पारियों में अपनी डयूटी का निर्वाहन कर रहे है। रिर्टनिंग अधिकारी इंद्राज सिंह के अनुसार खेतड़ी विधानसभा में कुल 219 बूथ है जिनमें से पपूरना पंचायत का एक बूथ पिछले चुनाव के दौरान बुथ कैप्टरींग की घटना होने के कारण अतिसंवेदनशील माना गया है इसके अलावा 73 बूथ संवेदनशील व संभावित संवेदनशील माने गए है।एएसपी मीणा के अनुसार अतिसंवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा जबकि संवेदनशील व संभावित संवेदनशील बूथ पर चार का जाब्ता तैनात किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले पैरामिल्ट्री फोर्स व खेतड़ीनगर, खेतड़ी व सीओ आफिस का जाब्ता भी चुनाव के दौरान मुस्तैद रहेगा।
-158 में से 144 लाइसेंसी हथियार जमा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 लाइसेंसी हथियार जारी किए हुए है इनमें चुनाव को देखते हुए 144 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए जा चुके है, वही अन्य गार्ड डूयटी होने के कारण जमा नही करवा पाए है।
-हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की हो रही है सख्ती से जांच
विधानसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अपराधिक वारदात न हो इसके लिए बार्डर एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच भी की जा रही है वही एसएसटी, वीएसटी, फ्लाइंग स्कवायड की टीम भी लगातार निगरानी रख रही है।