चुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – IPS दुल्हा शादी कर IAS दुल्हनियाँ को ले गया हैलीकॉप्टर से

आईपीएस ने एक रुपया व नारियल के साथ रचाई आईएएस से शादी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शादियों का सीजन चल रहा है और चारों तरफ शादियों की बहार है। ऐसे में चूरु में भी शादियो की खूब धूम है। लेकिन एक शादी इस समय बड़ी चर्चा में है और वो है जिले के खासौली गांव में आईपीएस देवेंद्र और आईएएस अपराजिता की शादी। शादी चर्चा में भी क्यों ना हो, क्योंकि खासौली गांव के दयानंद रूयल के पुत्र देवेंद्र रूयल और भरतपुर के डॉ अमरसिंह की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी जो हुई है, वो भी सिर्फ 1 रुपए व नारियल के साथ। आईपीएस दुल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लाए है। शादी के लिए खासौली से लग्जरी गाड़ियों का काफिला भरतपुर के एक निजी होटल के लिए रवाना हुआ था। खुशनुमा माहौल में दोनो आईपीएस और आईएएस ने रस्मों रिवाज के साथ शादी की और सभी लोग फिर चूरु के लिए गाड़ियों से वापसी कर गए। वहीं दुल्हा देवेंद्र और दुल्हन अपराजिता हैलीकॉप्टर के द्वारा खसौली पहुंचे। हैलीकॉप्टर से आए दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार जोहड़ में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर एकत्रित हो गए। दुल्हन लेकर पहुंचे दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से प्रोग्राम रखा गया था।

Related Articles

Back to top button