भाजपा जिला प्रवक्ता ने प्रेस ब्यान जारी कर लगाया आरोप
झुंझुनू, स्थानीय शहीदान चौक स्थित 6 हवेली प्रकरण को लेकर लंबे समय से आमजन व प्रशासन के बीच एक नाटकीय घटनाक्रम चल रहा है। 6 हवेलियों मी तीन हवेलियां नगर परिषद व प्रशासन की मिलीभगत से रातों-रात धराशाई हो चुकी है तथा वहां पर आवासीय अनुमति पर व्यावसायिक कांपलेक्स बन रहे हैं। उपखंड अधिकारी द्वारा जांच में सलीम जोया उस्मान खान द्वारा कॉन्प्लेक्स निर्माण में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने के पश्चात भी अभी तक ना ही तो अवैध निर्माण को रोका गया है और ना ही उसे तोड़ने की और कोई कार्यवाही की जा रही है। वही महमूद ठेकेदार व केजरीवाल द्वारा दूसरी हवेली के स्थान पर चार मंजिली अवैध निर्माण किया जा रहा है , जोकि सड़क की सीमा पर पूरी तरह अतिक्रमण कर आने जाने वाले राहगीरों के रास्ते को भी ब्लॉक करने का कार्य कर रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के पश्चात भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है और अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी हैं।