ताजा खबरनीमकाथाना

बागोरा गांव में बाल विवाह निषेध जागरुकता कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, राजस्थान महिला कल्याण मंडल अजमेर द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे एक्सेस टु जस्टिस फोर चिलड्रन फेज 2 के तहत बाल विवाह विरोधी शपथ व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज ब्लाक उदयपुरवाटी के बागोरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सत्य प्रकाश सैनी के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि रमेश सैनी( सरपंच प्रतिनिधि) के द्धारा कार्यक्रम में उपस्तिथ समस्त विद्यालय स्टाफ, एवं बालक और बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। संस्था की पोक्सो काउंसलर रानी शिखा गुप्ता, व कम्यूनिटी सोशल वर्कर राधेश्याम सैनी, करिश्मा असवाल व नरेश सैनी ने कार्यक्रम में बाल विवाह से होने वाले दुष्र्पभावों कि जानकारी देते हुये ग्राम को पुर्ण रुप से बालविवाह मुक्त करने कि बात कही। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का भी सवालों के जरिए समाधान किया। जिले के पांच ब्लॉक मंडावा, झुंझुनूं, चिड़ावा, उदयपुरवाटी व खेतड़ी में 15 सोशल वर्करों के द्धारा ग्राम स्तर पर निरन्तर रुप से जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामवासीयों को बालविवाह मुक्त झुझुनू कि शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही बाल श्रम व नशा मुक्ति व पोक्सो और गुड टच और बैड टच के जीवन में पड़ने वाले प्रभावों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मे उपस्थित प्रतिभागीयो से बाल विवाह व बालश्रम पर प्रश्नोतरी प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले 25 छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button