झुंझुनू, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि परिवार की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 8 लाख हो वे ही विधार्थी आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से कोचिंग करवाई जाएगी। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रेल निर्धारित की गई है। इसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय घोषणा पत्र, जन आधार कार्ड में लिंक करना होगा। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।