चुरूताजा खबरशिक्षा

जिला समान परीक्षा चूरू की वेबसाइट का शुभारंभ

चूरू, जिला समान परीक्षा समिति अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान ने शुक्रवार को जिला समान परीक्षा चूरू की वेबसाइट का शुभारंभ किया। समिति उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कुमार शर्मा ने बताया कि वेबसाइट पर जिले के करीब 1170 राजकीय और निजी विद्यालयों को जोड़ा गया है, जिससे कक्षा 9 से 12 अर्द्धवार्षिक तथा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुलभ हो सकेगा। साथ ही समान परीक्षा पाठ्यक्रम कक्षा 9 से 12 सत्र 2023-24 जारी किया गया। अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के पेपर इसी पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगे।

उन्होंने बताया कि समान परीक्षा से जुड़े सभी राजकीय और निजी विद्यालयों को सर्वप्रथम वेबसाइट https://churu.examraj.in/ पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद यूजर्स में जाकर अपने विद्यालय का यूजर आईडी देख कर लॉगिन में रजिस्टर करना होगा।

संयोजक निर्मला गहलोत ने बताया कि इस बार समान परीक्षा चूरू ने नवाचार करते हुए परीक्षा कार्य को डिजिटल बनाया है और वेबसाइट के माध्यम से छात्र संख्या और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर सह संयोजक विजेन्द्र कुमार से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर समान परीक्षा समिति सदस्य प्राचार्य मोहन सोनी, अनवर बेग, हेमाराम मेघवाल, शीतल मिश्रा, भरत कुमार गौड़, विनोद धीनवाल, अरविंद सोनी, अमरसिंह कस्वां, कृष्ण कुमार सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button