झुंझुनूताजा खबर

एमजेएम कोर्ट खोलने की घोषणा पर वकीलों ने किया धरना समाप्त


अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार

सूरजगढ़, उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में अभिभाषक संघ के नेतृत्व में एमजेएम कोर्ट खोलने की मांग को लेकर दो महीने से चल रहा वकीलों का धरना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर आज शुक्रवार को समाप्त किया। धरना समापन कार्यक्रम में पहुंचे हिम्मत एनजीओ के संरक्षक महेश ठोलिया द्वारा अभिभाषक संघ सूरजगढ़ को आंदोलन की सफलता पर ग्यारह हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्रवण कुमार, कांग्रेस के युवा व प्रभावशाली नेता रणजीत सिंह चंदेलिया, स्थानीय विधायक सहित जिले के सभी विधायकगण, पत्रकार, पंचायत समिति सूरजगढ़ के प्रधान व क्षेत्र के सभी सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित धरने को समर्थन देने वाले सभी सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए सूरजगढ़ में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाने की घोषणा की जा चुकी है। अब जल्दी ही न्यायालय भवन का निर्माण चालू करने पर जोर दिया जायेगा। जब तक कोर्ट की नई बिल्डिंग बन कर तैयार नहीं हो जाती है, तब तक उपखंड कार्यालय के ऊपर की मंजिल में कोर्ट चालू करने की कवायद शुरू करेंगे। सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खोले जाने की घोषणा पर अधिवक्ताओं में नये जोश और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी लोगों का अभिभाषक संघ सूरजगढ़ तहेदिल से आभार प्रकट करता है। इस मौके पर एडवोकेट महेश ठोलिया, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, रविंद्र महमिया, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज डिग्रवाल, सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट संदीप मान, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, एडवोकेट हवासिंह चौहान, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट सोमवीर खीचड़, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, एडवोकेट राजेश चिरानियां, एडवोकेट संजू तंवर, एडवोकेट कृष्णपाल सिंह, एडवोकेट राकेश वर्मा, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट राजेश योगी, एडवोकेट अजय जडेजा, एडवोकेट सत्यानंद, एडवोकेट राजेश ठोलिया, एडवोकेट नवीन वर्मा, एडवोकेट दीपिका शर्मा, एडवोकेट रतनलाल तंवर, कैलाश वर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, अरुण कुमार शर्मा, अनूप सुल्तानियां, राजेश शर्मा, एडवोकेट रघुनाथ चेजारा, संतोष कुमावत, बलवान मुंशी, पवन मेच्यू, मुकेश लुगरिया, नंदलाल मुंशी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button