ताजा खबरसीकर

लियो क्लब सीकर ने अंतरराष्ट्रीय लियो दिवस मनाया

आज बुधवार को लियो क्लब सीकर द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालय लोहारू बस स्टैंड के पास विद्यालय में क्लब सदस्यों ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय लियो दिवस मनाया| डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल ने बताया लियो दिवस के अवसर पर बच्चों को केक, चॉकलेट व स्टेशनरी बाटी गई व साथ ही मतदान के लिए बताया व मतदान का महत्व समझाया| क्लब अध्यक्ष लियो अनीश खान ने बताया 5 दिसंबर, को पूरे विश्व में सभी लियो क्लब, अंतर्राष्ट्रीय लियो दिवस के रूप में मनाते हैं| लियो क्लब लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक युवा संगठन हैं।”लियो”शब्द से तात्पर्य है कि लीडरशिप,एक्सपीरियंस, अपॉर्चुनिटी| लियो क्लब के सदस्यों को “लियोज” के रूप में संबोधित किया जाता है। वे स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्गों, बच्चों, विकलांग लोगों, साक्षरता, शिक्षा,और आत्म-विकास के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाएं आयोजित करते हैं। इस अवसर पर क्लब सचिव लियो जितेंद्र खेतान ,लियो रोहन अग्रवाल, लियो बृज किशोर कुमावत, लियो अंकुश भार्गव, लियो अखिलेश कौशिक, लियो अजय जोशी, लियो सुमित गौड, लियो सीमा कुमावत, लियो प्रकाश मंगनानी,लियो विकास कुमावत आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button