चुरूताजा खबरपरेशानी

पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग में किया प्रदर्शन

वार्ड नं 12 में करीब 1 साल से चल रही पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड नं 12 में लंबे समय से पीने का पानी नहीं आने के कारण वार्ड की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने जलदाय विभाग का घेराव किया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को महिलाओं ने चेंबर में जाने से रोक दिया। समझाइश बाद चेंबर के अंदर जाने दिया एवं जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की । घटना की सूचना उपखंड अधिकारी को दी गई जिस पर तहसीलदार कालूराम, पुलिस थाना के एएसआई भगवान सिंह मौके पर पहुंचे । इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा भी मौके पर पहुंचे धरने में युवा नेता सीताराम मारू, शिवरतन मारू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया जिस पर अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद कहा कि आज रात्रि को पीने का पानी देने को कहा जिस पर उपस्थित महिलाओं ने कहा अगर 3 दिन के अंदर हमारे घरों के अंदर पानी नहीं आएगा तो जलदाय विभाग के आगे मटकी फोड़कर अनशन किया जाएगा उन्होंने कहा हमें 500 रुपये टैंकर के देकर पानी डलवाना पड़ता है महिलाओं ने चेंबर के अंदर जाकर जमकर नारेबाजी की । इस अवसर पर अनेकों संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button