पुलिस को बताने पर दी थी मर्डर की धमकी
सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] जान से मारने की धमकी देकर व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। पुलिस थाने से कोर्ट से दो किलोमीटर पैदल ले जाया गया। कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है। घटना शहर में लोगों के लिए चर्चा का विषय रही। मामला चूरू के सादुलपुर का है।SHO पुष्पेंद्र झांझड़ियां ने बताया कि 19 अप्रैल को सादुलपुर के व्यापारी को इंटरनेट कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। वहीं पुलिस को सूचना पर परिवार के सदस्य की हत्या करने और फिरौती की राशि चालीस लाख करने की धमकी दी थी। इस व्यापारी ने 20 अप्रैल को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। मामले में जांच के बाद सोमवार को सादुलपुर बस स्टैंड से आरोपी सिकंदर खान (28) को गिरफ्तार किया है। जो सादुलपुर के वार्ड 39 का रहने वाला है।गिरफ्तारी के बाद थाने से कोर्ट तक आरोपी को पुलिस रेलवे स्टेशन, डाकघर, नद प्लाज, बस स्टैंड होते हुए करीब 2 किलोमीटर पैदल ही ले लाया गया। ताकि लोगों में अपराधियों को भय खत्म हो। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर भेजा है।
इस तरह पकड़ में आया बदमाश
SP जय यादव ने बताया कि व्यापारी के मोबाइल नंबर पर फिरौती के लिए आई कॉल के मोबाइल नंबरों का साइबर सेल से रिकॉर्ड निकलवाया गया। आरोपी की लोकेशन कुवैत आई। जांच में पता चला कि जिस नंबर से धमकी दी गई है वह इंटरनेट डाटा सर्वर कंपनी द्वारा होस्ट किया गया है, जो कंपनी कोलकाता ओर रांची में है। जिसका मुख्य कार्यालय दुबई में है। जो पूरे विश्व में विभिन्न मोबाइल ऐप को सेटेलाइट से इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाती है। इसके बाद टीम द्वारा संबंधित कंपनी से संपर्क का रिकॉर्ड निकलवाया और आरोपी की पहचान कर आरोपी को सादुलपुर बस स्टैंड से ही दबोच लिया।