चुरूताजा खबरशिक्षा

छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया 23 मई 2023 से प्रारंभ होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि निवास स्थान से दूर स्थित विद्यालय एवं महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश हेतु जरिए ई-मित्र एवं स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। चूरू जिले में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय कुल 17 छात्रावास (चूरू ब्लॉक – 5, रतनगढ़ – 3, सुजानगढ़ – 3, तारानगर – 1, राजगढ़ – 2, बीदासर – 3) संचालित हैं। छात्रावास में प्रवेश हेतु संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन है। विभाग द्वारा संचालित इन छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा प्रदान की जाती है। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन प्राथमिकता से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button