उदयपुरवाटी उपखण्ड के ग्राम पंचायत मैनपुरा के अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामिणों ने ग्राम सेवक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त समाचार के अनुसर ग्राम सेवक पिछले कई दिनों से नहीं आ रहा है। तथा आने पर ग्रामिणों से सही तरीके से बात भी नहीं कर रहा है। क्लर्क तो लगभग पिछले 5 महिने से अनुपस्थित है। आज 9 मार्च को ग्राम सभा थी जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडऩे थे लेकिन ग्राम सेवक मनोहरलाल किसी भी प्रार्थी का नाम नहीं जोड़ रहा तथा फोन पर ग्रामिणों को धमकी दे रहा था। मौके पर मौजुद ग्रामिणों ने वीडियो बीएम मीणा तथा सीईओं ओपी बुनकर को फोन पर सूचना दी लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही नहीं होने को लेकर ग्रामिणों में काफी आक्रोश है।