चुरूताजा खबर

टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन खुशी- VII को बनाएं सफल – तंवर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर ने गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनस्र्थापना के लिए 31 अगस्त तक चलाए लाने वाले विशेष अभियान को लेकर दिए निर्देश

चूरू, महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर ने कहा है कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनस्र्थापना के लिए 31 अगस्त तक चलाए लाने वाले विशेष अभियान ऑपरेशन खुशी- VII को सफल बनाने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई करें। इस हेतु सभी थानों में टीम गठित की जाए और प्राप्त होने वाले प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तंवर शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में जिले में 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनस्र्थापना हेतु शुरू हुए विशेष अभियान खुशी- VII को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उनहोंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान खुशी- VII में गुमशुदा, भिक्षावृत्ति करने व करवाने वाले, बहरूपिया बनकर व गुमशुदा हुए कचरा बीनने वाले नाबालिग बालकों की तलाश कर पुनर्वास की व्यवस्था कर उनके माता-पिता से मिलवाया जाकर अभियान को सफल बनाएं। इसी के साथ बालश्रम और बाल शोषण पीड़ितों को एसटीओ के सहयोग से मुक्त करवाने की कार्रवाई की जाए। अभियान के दौरान अधिक से अधिक मामलों में कार्रवाई करेंं और निपटाए गए मामलों में क्लोजिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तंवर ने बताया कि अति. महानिदेशक( पुलिस) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष अभियान ऑपरेशन खुशी- VII चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश कर परिजनों से मिलवाना है। अभियान में पुलिस के साथ समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सीडब्ल्यू सी. चाईल्ड हैल्प लाईन एन.जी.ओ. समस्त बाल कल्याण अधिकारी सभी आपस में मिलकर जिले में स्थित शेल्टर होम, पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम, गुरुकुल आश्रम अनाथालय व सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में निवास करने वाले बच्चों में लावारिस बच्चा पाए जाने पर उसके सम्पूर्ण डाटा http%//trackthemissingchild.gov.in पर अपलोड कर सी.डब्ल्यू.सी के समक्ष पेश कर संबंधित विभाग की सहायता से पुनर्वास करवाया जाएगा।

बाल विवाह रोकथाम की दिलवाई शपथ, पोस्टर का किया विमोचन

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तंवर, एपीआरओ मनीष कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन जिला समन्वयक रूकिया बानो सहित उपस्थितों ने बाल विवाह रोकथाम के पोस्टर का विमोचन किया। रूकिया बानो ने उपस्थित सभी को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई।

बैठक में एएसआई कैलाश चन्द्र, एएसआई दामोदर प्रसाद, सिलोचना, संगीता, डॉ भागीरथ मेघवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य हरफूल सिंह पचार, आरपीएफ से सहायक उप निरीक्षक राजेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक छगनलाल, हिम्म्मत सिंह, रमजान अली, सुरेश कुमार, रामचन्द्र, रामनारायण, मोहनलाल, महेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, रिजवान खान, पन्ने सिंह, भगवान सिंह, कपिल भाटी, नरेन्द्र सैनी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हैल्प लाईन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि एवं समस्त थानों से बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button