विश्व कल्याण के लिए नवरात्रा महोत्सव में जप अनुष्ठान एवं गायत्री महायज्ञ का नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में गायत्री मंत्र को जीवन के विकास का बीज मंत्र बताते हुए शिक्षा प्रेमी व जिप सदस्य इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि यह किसी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लिए नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के उत्थान के लिए है। पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि धन को नहीं विचार को पूंजी बताने वाला उनका व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होनें कहा कि विचारों को शक्ति से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए जरूरी यह भी है कि कैसे युवा पीढ़ी भारत के भविष्य को गढ़े , कैसे वे संस्कारित हो, इस पर स्कूलो में विचार हो। इस मौके पर गायत्री परिवार मंडावा शाखा की ओर से इजी. ढूकिया के अलावा मंडावा भाजपाध्यक्ष विजेन्द सैनी, भाजपा कोषाध्यक्ष विकास देवड़ा व वाहिदपुरा सरपंच ऊषा खीचड़ का दुपट्टा ओढ़ाकर, गायत्री साहित्य पुस्तक व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। यज्ञ में अतिथियों ने आहूतियां भी दी तथा आरती में हिस्सा लिया।