झुंझुनूशिक्षा

मण्डावा में सरदार हरलाल सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि का आयोजन

 शेर ए शेखावाटी सरदार हरलाल सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि का आयोजन बुधवार को सरदार हरलालसिंह स्मारक स्थल पर किया गया जहां उपस्थित जनसमुदाय ने श्रद्धांजली अर्पित की। पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुधाकर शर्मा ने कहा कि सरदार हरलालसिंह किसानों के मसीहा थे वहीं महिला शिक्षा के प्रति अत्यधिक जागरूक थे। उन्होनें कहा कि 1925 में ग्राम हनुमानपुरा में विद्यालय स्थापित किया वहीं अपनी बेटी सहित तीन अन्य बालिकाओं सहित वनस्थली विद्यापीठ में प्रवेश दिलवाया। शर्मा ने कहा कि सरदार हरलालसिंह जब भी गावों में जाते व किसानों की सभाओं को संबोधित करते तो वे कहते थे कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो पाएगा। उनकी यह दूर दृष्टि वर्तमान समय में दिखाई दे रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि सरदार हरलाल सिंह जैसे महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर आगे का रास्ता तय करना सरल होता है। उन्होने कहा कि आजादी से पूर्व किसानों को संगठित करना व उनके विकास की बात करना बहुत बड़ी बात थी। ढूकिया ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को याद करने से हमेशा प्रेरणा ही मिलती है। इस अवसर पर संतोष दूलड़ ने सरदार हरलालसिंह स्मृति कोष से बनाए गये 12 फोटो चित्र सरदार हरलालसिंह स्मारक समिति को भेंट किए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button