राशन डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बास हरिपुरा गांव के उपभोक्ताओं ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपभोक्ताओं ने बताया की हमारे परिवार राशन कार्ड राजस्थान सरकार की बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत आते है। उपभोक्ताओं ने ज्ञापन में बताया की राशन डीलर राशन सामग्री में से गेहूं की मात्रा का वितरण अवैध रूप से कर देता है। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुये बताया की राशन डीलर बीपीएल उपभोक्तओं को 2017 में मिलने वाली राशन सामग्री में से चीनी व केरोसीन तेल की मात्रा को गबन कर चुका है। साथ ही बताया की राशन डीलर पिछले 2 माह से गेहूं की मात्रा भी वितरित नहीं कर रहा है, साथ हीं राशन डीलर हम सभी उपभोक्तओं के फिंगर पोश मशीन में बार-बार लगवाकर अवैध रूप से बीपीएल उपभोक्तओं के खाते में चीनी एवं केरोसीन तेल की मात्रा को पोस मशीन में दर्ज कर देता है। जिसके चलते हम राशन सामग्री से वंचित हो रहे है। उपभोक्तओं की ओर से डीलर के शिकायत करने पर राशन डीलर बोलता है कि कहीं भी जाओं, किसी से भी शिकायत कर दो मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते साथ ही अप शब्दों का प्रयोग करता है।