झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

दोनों बेटियों ने किया जिले का नाम रोशन – रवि जैन

अन्य बालिकाओं को भी मिलेगी प्रेरणा

जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि जिले की दो बेटियों श्रुति हलवाई व रूचिका जांगिड़ ने 12 वीं विज्ञान परीक्षा में अव्वल आकर जिले का नाम रोशन किया है। दोनों बालिकाओं की उपलब्धि काबिले तारीफ है, इनसे अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। जैन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला अधिकारिता विभाग व झुंझुनू नागरिक मंच की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत श्रुति व रूचिका के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में जिला प्रदेश में अग्रणी है। बेटियां प्रशासनिक सेवाओं की भी तैयारी करें। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के भी बहुत अच्छे परीक्षा परिणाम आए हैं, इन विद्यार्थियों की केरियर काउंसलिंग की जाए। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि झुंझुनू एकेडमी की छात्रा श्रुति हलवाई के आरबीएसई की बारहवीं गणित परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक आए हैं व वह स्टेट टॉपर है। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सोटवारा की छात्रा रूचिका जांगिड़ के आरबीएसई की बारहवीं बायोलॉजी परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक आए हैं व वह जिले के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर है। श्रुति ने बताया कि वह बीटेक (कम्प्यूटर साईंस) कर स्वयं की कम्पनी आरंम्भ करना चाहती है, वहीं रूचिका डॉक्टर बनना चाहती है। झुंझुनू एकेडमी की ओर से रूचिका के लिए निःशुल्क कॉचिंग व हॉस्टल सुविधा की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपस्थित श्रुति के माता-पिता, बहिन व रूचिका के भाई का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आईआरएस गरिमा आबूसरिया, डीईओ अमर सिंह, सहायक निदेशक समसा राजेन्द्र कपूरिया, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, कमलेश तेतरवाल, झुंझुनू एकेडमी निदेशक कूड़ाराम, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा व सरोज कृष्णिया, उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया, शिवदयाल सैनी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button