अपराधताजा खबरसीकर

ठगी के शिकार होने से बचें जोशी, समझदारी दिखाते हुए जालसाज के झांसे से बचें

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सामाजिक कार्यकर्ता राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र जोशी शुक्रवार को ठग की जालसाजी के शिकार होने से बच गए। हुआ यूं कि जोशी अपने लालकुआं के पास स्थित बालाजी एंटरप्राइजेज पर बैठे थे कि उनके पास एक फोन से प्रातः 11.58एएम पर मैसेज कि 7070.00 credit from your Airtel Payments Bank savings a/c.Txn ID:360234373966.:0.1.Dial 400 or 880068006 for any discrepancy यह मैसेज जोशी के फोन pay पर account number***6547 से आया तो उन्होंने अपना account का बैलेंस चेक किया बैलेंस बढ़ा नही इसलिये जोशी ने पैसे 7000/-नही दिए और कहा कि मुझे screen shot दिखवो तब अज्ञात व्यक्ति ने कहा मैं फोन लेकर आता हूं जो अभी तक नही आया! इस संबंध में जोशी ने बताया कि मेरा Airtel payment बैंक में account नही ह इसलिये मैंने चेक किया और जालसाज की ठगी के शिकार होने से बच गए। यदि समझदारी से जोशी काम नहीं लेते तो जालसाज के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो जाते। जोशी ने इस संबंध में घंटाघर एरिया के बिट कांस्टेबल को भी जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button