खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] फाल्गुन मास में सावन सी घटाएं चलने से दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नही हुए। बुधवार रात में अचानक मौसम ने करवट ली गुरूवार सुबह से ही बुंदाबांदी शुरू हो गई जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में दिनभर बुंदाबांदी के साथ बादलों की आवाजाही होती रही। किसानों का कहना है इस समय मावठ होने से अगले सप्ताह भर तक मौसम ठंडा रहेगा जिससे चने, जौ, सरसों व गेहुं की फसल की पकाई अच्छी होगी जिससे उत्पादन बढेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button