कस्बे के मुख्य बाजार स्थित परसरामका गेस्ट हाउस में गुरुवार को होली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में झुंझुन ग्रामीण सीओ नील कमल व बगड़ थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने शिरकत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में पुलिस अधिकारियो ने ग्रामीणों से रूबरू होकर कस्बे में शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को गांव की विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाया गया जिसमे बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे, अतिक्रमण, अवैध लोडिंग सहित अनेक मुद्दों पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की चर्चा हुई। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि कस्बे में होली का त्योहार बड़े ही सादगी और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। बैठक के दौरान पिछले दिनों हुए बाबूलाल मेघवाल हत्याकांड का खुलासा करने की भी लोगों ने अपील की जिस पर झुंझुनू ग्रामीण सीओ व बगड़ थाना अधिकारी ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच आसाराम, मदन मीणा, गोकुल लाटा, नौशाद बैग, शरीफ बैग, अजीज मलिक, सादिक भाटी, विनोद कुमार, रघुवीर प्रसाद, प्रमोद कुमार, दीनदयाल गर्वा, फैज मोहम्मद, फिरोज तवर, बाबू अली, कन्हैया, राकेश, संजय, मनीष, पुरुषोत्तम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।