झुंझुनू, उद्यान विभाग द्वारा संचालित पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, षेड नेट हाउस, मल्च, लो-टनल, कम लागत के प्याज भण्ड़ारण, पैक हाउस, सामुदायिक जल स्त्रौत जैसी विभिन्न योजनाओ पर अनुदान लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है। जो किसान उद्यान विभाग कि योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वो राजकिसान पोेर्टल के माघ्यम से 15 मई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेगे। उद्यान विभाग झुंझुनूं के उप निदेषक डॉ विजयपाल कस्वॉ ने बताया कि 15 मई तक आवेदन करने वाले कृषको की संख्या यदि आवंटित लक्ष्यो से डेड गुणा अधिक प्राप्त होती है तो आयुक्तालय स्तर पर गठित पाँच सदस्यीय कमेटी द्वारा पात्र कृषको का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा 25 मई तक किया जायेगा ।