तम्बाकू जानलेवा है इसका सेवन नहीं करें
सीकर, चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को विभाग की टीम द्वारा जिले खण्डेला क्षेत्र में कार्रवाई कर व्यापारियों व आमजन को तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के प्रति जागरूक किया और उनको तम्बाकू जनित उत्पादों का सेवन नहीं करने के लि प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन मंे चिकित्सा विभाग की टीम ने खण्डेला कस्बे के मुख्य बाजार, नगर पालिका, बस स्टैड के पास आदि स्थानांे पर कार्रवाई की।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया की एनटीसीपी के डीपीसी डॉ संजय शर्मा, शिवसिंह शेखावत ने खंडेला कस्बे मंे तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। वहीं जिन दुकानदारांे ने तम्बाकू जानलेवा है इससे सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित नहीं कर रखी थी। उनके खिलाफ धारा 6 के अन्तर्गत कार्रवाई की एवं बस स्टैंड पर सार्वजनिक स्थानों पर धारा 4 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बीडी, सिगरेट, खैनी व अन्य तम्बाकू जनित उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया और उनका अधिनियम की जानकारी दी। व्यापारियों को तम्बाकू उत्पाद बेचने से सम्बन्धित सभी नियमों की पालन करने के लिए पाबंद किया।