चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गुरूवार, 18 मई को सवेरे 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में फिट हैल्थ कैम्पेन को लेकर बैठक का आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोेज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैम्पेन का उद्देश्य बेहतर जीवन शैली को अपनाना, गैर संचारी रोग की प्रारम्भिक अवस्था में निदान कर नियमित समुचित उपचार, शुद्ध भोजन एवं प्रदूषण नियंत्रण करना है।