दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] शिक्षा, सेवा,रोजगार और संस्कार से ही समाज आगे बढ़ सकता है, बदलते हुए समय को देखते हुए हमें काम करते हुए आगे बढ़ना होगा यह कहना है हेमंत कुमार काला का । पचार कस्बे में स्थित भाट फार्म हाउस पर मेघभाट समाज चेतना संस्थान की ओर से महावीर प्रसाद डूकिया की अध्यक्षता व हेमंत कुमार काला के मुख्य आतिथ्य में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष शिवदयाल पचार ने समाज के अनाथ बच्चों के पालन पोषण का संकल्प लेते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान मुख्य मोटिवेशनल वक्ता के रूप में रिटायर्ड आर.ए.एस चैन सिंह शेखावत,अध्यापक बाबूलाल जाखड़, पूर्व सरपंच हनुमान प्रसाद परसवाल रहे साथ ही अन्य वक्ताओं ने समाज उत्थान पर विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर मोहन भाट नवलगढ़, श्रवण लाल पचार, गोविन्द नारायण पचार, बिल्लू राम भाट जयपुर, सोहन लाल डूकिया, संस्थान के जिलाध्यक्ष शंकर लाल कावा भीराणा, बनवारी काबरियावास, कालूराम त्योदा, विकास भाट खूड़ी व अजय भाट कुली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।