बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में मेहंदी प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी वाद विवाद का आयोजन किया गया । विद्यालय प्राचार्य किरण देवी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता कक्षा 6th से 12th के विद्यार्थियों के बीच हुई। छात्राओं ने मेहंदी की विभिन्न तरीकों से डिजाइन बनाई। ग्रुप फर्स्ट कक्षा 6th से 8th में प्रथम स्थान पर कक्षा 8 की छात्रा अंजलि रही तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 6 की छात्रा कशिश रही। इसी तरह ग्रुप सेकंड मे क्लास 9th से 12th में प्रथम स्थान पर कक्षा नवी की छात्रा तमन्ना भाटी और क्लास 12वीं की छात्रा हिमांशी सैनी रही, तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 12वीं की छात्रा कुमकुम तथा सपना रही। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता में ग्रुप फर्स्ट में प्रथम स्थान पर कक्षा 7th का छात्र पुष्पेंद्र रहा तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 7th का छात्र सुमेश रहा। ग्रुप सेकेंड में प्रथम स्थान पर कक्षा 11वीं की छात्राएं नव्या रही तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा नवी की छात्रा प्रियंका रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक अध्यापिका पार्वती टेलर, हेमलता तथा अध्यापक वीरेंद्र योगी तथा अशोक वर्मा रहे।