सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में सूरजगढ़ ब्लॉक के किसान नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर 1994 में हुए यमुना जल समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग उठाई है। एक दिन का सांकेतिक धरना देकर आंदोलन की रणनीति बनाई है। झुंझुनूं जिले में यमुना जल हमारा हक आंदोलन लंबे समय से चल रहा है। अब सूरजगढ़ ब्लॉक में भी यमुना जल समझौता लागू करने की मांग तेजी से उठने लगी है। उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। पूर्व सरपंच बलबीर राव कासनी, पूर्व सरपंच राजकरण भड़िया, किसान नेता रामअवतार धौलिया, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा, धर्मपाल गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता जगदेव सिंह खरड़िया आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा-1994 में पांच राज्यों के बीच यमुना जल समझौता हुआ था, जिसमें राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में भी नहर के जरिए पानी की आपूर्ति का प्रावधान था। सरकारों की निष्क्रियता की वजह से लगभग 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी शेखावाटी क्षेत्र को पानी नहीं मिला है। भूजल स्तर गिरने की वजह से झुंझुनू जिले के कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वर्तमान परिदृश्य में कृषि के लिए पानी मिलना तो दूर की बात है, पीने के लिए पानी की बड़ी किल्लत है। केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार को शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के जनजीवन को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से यमुना जल समझौता लागू करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर खिचड़, रतन सिंह खरड़िया, सूबेदार शीशराम, डॉ.सुखवीर, एडवोकेट दीपक सैनी, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट सुरेंद्र पूनियां, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट अजय जडेजा, एडवोकेट सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट कृष्णपाल सिंह, प्रताप सिहाग, रघुवीर सिंह ओला, सतीश कुमार, पवन कुमार, मोहनलाल, सुमेर खरड़िया, महावीर कादयान, बिजेश, जयसिंह तेतरवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।