सीकर, आज सीकर पधारे प्रभारी मंत्री संजय शर्मा को पीड़ित किसान संजय खीचड़ गोकुलपुरा को न्याय दिलाने एवं भू माफिया ताराचंद यादव के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जाट समाज एवं भारतीय किसान यूनियन सीकर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल ने ज्ञापन सौंपा। पीड़ित किसान को न्याय दिलाने के लिए प्रभारी मंत्री से यह पूछा की पीड़ित किसान को न्याय कब मिलेगा प्रभारी मंत्री से मिलकर पूरी घटना की पूरी जानकारी दी और मंत्री को बताया कि सीकर में बड़े भू माफिया सक्रिय हो रहे हैं और आए दिन किसी न किसी किसान की कृषि भूमि को हथियाना के चक्कर में रहते हैं |मंत्री ने विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार भू माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है जिसमें हर पीड़ित किसान को जरूर न्याय मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं इस प्रकरण की जांच करवाता हूं। ज्ञापन देने वालों में जाट समाज एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल पीड़ित किसान संजय खीचड़ पूरणमल सुंडा चिरंजी लाल महरिया दिनेश जाखड़ एलके आडवाणी चोखाराम जी सांवर मल मुवाल अजीत जाखड़ राहुल सूंडा गुलजारी बराल मुकेश बेनीवाल अमित जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।