सम्मान:प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी को किया गया सम्मानित
सीकर, [मुहम्मद सादिक] जिले के फतेहपुर शेखावाटी शहर के आजाद खेल ग्राउंड्समें रविवार को शहर कजियायान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हाकम अली खान ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। हाकम अली ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। समाज क्र आईने को लेकर समाज के सदर गुलाम जिलानी कहा की आज आप सभी को संबोधित करने का अवसर पाकर मैं बहुत गौरवान्वित हूँ। स्वागत भाषण देना मेरे लिए सम्मान की बात है। आज के बच्चे हमारे राज्य और हमारे देश का भविष्य हैं। आज मैं जिन शानदार चेहरों को देख रहा हूँ, जिन्हें पुरस्कार मिल रहे हैं और जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, वे बड़े होकर निश्चित रूप से कल हमारे प्यारे देश के नागरिक बनेंगे। वे बड़े होकर बड़ी सफलता, नाम और शोहरत के साथ-साथ उच्च मानवीय मूल्यों को प्राप्त करेंगे। लेकिन दूसरी ओर, हम चाहते हैं कि वे अच्छे इंसान भी बनें और इस दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाएँ। उन गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए की गई थी, जिन्होंने अपने जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों को पार करते हुए अपनी अनूठी पहचान बनाई, अपने उद्देश्य के प्रति अनुकरणीय साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण का परिचय दिया। समाज की प्रतिभा व् परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग चार दर्जन को सम्मानित किया गया । समारोह का संचालनजाकिर अली सिद्दीकी पत्रकार मुबारिक अली जाजोद ने किया। धन्यवाद ज्ञापित शहर काजी गुलाम मुर्तजा सिद्दीकी अशर्फी ने किया।इस मोके पर समाज के आसीन पदों पर विराजमान के आलावा समाजिक सरोकार निभाने वाले वोलीटियस खेल में महती भूमिका निभाने वाले युवा समाज जन मोजूद रहे।