ताजा खबरनीमकाथानापरेशानी

नगर पालिका में पानी की किल्लत को लेकर सौपा ज्ञापन

जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को उप खंड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

तीन से चार दिन तक मोहल्ले वासियों को पानी नहीं मिलने पर जलदाय विभाग में किया विरोध प्रदर्शन

जलदाय विभाग सहायक अभियंता से शहर के लोगों ने जताई नाराजगी

उदयपुरवाटी, नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पालिका सभी वार्डों में पानी की बराबर सप्लाई नहीं होने के कारण आक्रोशित वार्ड 18, 19 के निवासियों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप गुप्ता को नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा है। पूनम चंद्र सोनी से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 18 व 19 सहित पालिका क्षेत्र के अंदर पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है। जो पिछले कई दिनों से है। आक्रोशित वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर जलदाय विभाग अधिकारी की अनदेखी के चलते पालिका में दो माह से पानी की भयंकर समस्या से त्रस्त है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग के नजदीक होने के बावजूद भी 72 घंटे से पानी सप्लाई की जाती है। जहां पर 50 परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में नल का पानी नहीं आ रहा है। 3 से 5 दिन के अंतराल में पानी खोलने से पीने के पानी के लिए मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मोहल्ले वासियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वार्डों में प्रतिदिन पानी सप्लाई करने की मांग की है। मोहल्ले से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड वासियों का कहना है कि प्रतिदिन पानी नहीं मिलने की समस्या पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन होना है। जो जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिली भाग से अवैध कनेक्शन किए हुए हैं। इन अवैध कनेक्शन की वजह से प्रतिदिन पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। मोहम्मद रफीक का कहना है कि समय पर पानी नहीं मिलने के कारण जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पीने के पानी की समस्या का समाधान अति शीघ्र करने की मांग की है।ज्ञापन की प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी को भी दी गई है। समय रहते हुए पीने की पानी की विकट समस्या को अति शीघ्र दूर करें अन्यथा जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन के दौरान रामदेव शर्मा, रामेश्वर लाल, बाबूलाल लीलगर, उस्मान, बिलाल बिसाती, विशाल शर्मा, डॉक्टर कुरैशी, योगेश शर्मा, अजय शर्मा, सैयद, रफीक, मन्नालाल सैनी, मोहम्मद शरीफ, सोहेल, शहजाद, समीर खान, साजिद, रमजान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button