झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नीट में 720 में से 715 अंक प्राप्त करने पर मिलन का किया स्वागत

Avertisement

झुंझुनू, सामाजिक संस्था एफर्ट्स से स्कॉलरशिप प्राप्त कर पहले ही प्रयास में 720 में से 715 अंक प्राप्त करने पर एफर्ट्स कोर कमेटी के सदस्यों ने बुगाला निवासी मामराज के पोते मिलन एवं ढेवा का बास निवासी समुंदर सिंह के पुत्र हिमांशु के 720 में से 579 अंक प्राप्त करने पर उनके घर जाकर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एफर्ट्स प्रतिभा मिलन ने काबिले तारीफ़ परिणाम देकर समाज एवम् एफर्ट्स परिवार को गौरवान्वित किया है। मिलन के पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। तथा माता हेमलता गृहणी है। सही मायने में प्रथम प्रयास में इतने अंक प्राप्त कर मिलन ने इतिहास रचा है। मिलन की इस सफलता पर समाज के लोग मिलन के घर जाकर बधाई दे रहे हैं। मिलन को नीट की तैयारी करने हेतु संस्था ने स्कॉलरशिप दी थी। एफर्ट्स झुंझुनू जिले के उन प्रतिभावान बच्चों के लिए कार्य कर रही है जो आर्थिक तंगी के अभाव में टैलेंटेड होते हुए भी 12 वीं या कॉलेज के बाद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोचिंग के लिए पैसों का और मोटिवेशन का अभाव होता है। एफर्ट्स झुंझुनू की पहली संस्था है जो कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति के प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाती है। इस दौरान एफर्ट्स संस्था के सक्रिय सदस्य डॉक्टर राकेश माहिच,डॉक्टर महेश सरोवा,सीताराम बास बुडाना,डॉक्टर सुरेश शिला,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला सहित ताऊजी रणधीर बुगालिया,हेमलता,अमन,अनीशा,मीरा,दिव्यांशु,प्रियंका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button