प्रभारी मंत्री ममता भूपेश का झुंझुनूं दौरा, डीएमएफटी की गर्वनिंग काऊंसिल की हुई बैठक
झुंझुनूं, राज्य सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश गुरूवार को झुंझुनूं दौरे पर पहुंची। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार मेें डीएमएफटी की गर्वनिंग काऊंसिल की बैठक में भाग लिया और जिले में पेयजल और बिजली आपूर्ति समेत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा स्वागत करने के बाद माईनिंग इंजीनियर भैंरूसिंह मीणा ने जिले में डीएमएफटी के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। बैठक में डीएमएफटी के फंड के 20.93 करोड़ रूपए के फंड के उपयोग पर विधानसभा क्षेत्रवार चर्चा हुई। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री एवं उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, सांसद नरेंद्र खीचड़, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां ने फंड में हिस्सेदारी के लिए अपने-अपने क्षेत्र के प्रस्ताव रखे। इसके बाद जिले में पेयजल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति के संबंध में बैठक हुई, जिसमें ट्यूबवैल पर बिजली कनेक्शन नहीं होने के मामले सामने आने पर से प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने नाराजगी जताई। जलदाय विभाग के एसई हरिराम कड़वासरा और एवीवीएनएल के एसई आर.एस. शेखावत के सही आंकड़ें नहीं बता पाने पर उन्हाेंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि दोनों विभाग आपस में तालमेल रखें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने एवीवीएनएल के एम.डी. से भी वार्ता की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जलदाय विभाग और एवीवीएनएल के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें, ताकि आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसमें किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के एस.ई. नरेंद्र कुमार जोशी ने बजट घोषणा के तहत विभाग द्वारा जिले में करवाए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने मनरेगा की स्थिति पर भी जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताआें से करते हुए उनकी समस्याओं सुनी और आश्वान दिया। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, डीएसपी शंकरलाल छाबा, फूल सिंह ओला, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, कोतवाल थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, छगनलाल धूपिया आदि ने प्रभारी मंत्री ममता भूपेश का स्वागत किया।