वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, मालासर निवासी दो युवकों को लिया गया हिरासत में
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी दी केंद्र में औचक दस्तक, उप स्वास्थ्य केंद्र पर मिली टीम को कई अनियमितता
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के गांव मालासर स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र पर दो युवकों द्वारा फायरिंग करने का विडियो गुरूवार को वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।बीसीएमओ मनीष तिवाड़ी ने घटना की लिखित में सूचना पुलिस को दी, वहीं दूसरी तरफ प्रकरण की जांच के लिए ब्लाक स्तरीय टीम का भी गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस जाप्ते के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंची तथा वायरल हुए विडियो की घटना की जांच में जुट गई। विडियो में दिखाई देने वाले दोनों युवक वहां नहीं मिले तो पुलिस ने वायरल विडियो में दिखाई देने वाले दोनों युवकों के घर दबीश दी तथा दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ब्लाक स्तरीय टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां भारी अनियमितताएं मिली, जिस पर एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि फायरिंग के वायरल विडियो प्रकरण में पूछताछ के लिए लाए युवक में 23 वर्षीय मोहनलाल खीचड़ 23 व 33 वर्षीय राकेश जाट निवासी मालासर है, जिनसे गहन पूछताछ की तो पता चला कि उक्त वायरल विडियो डेढ़ साल पुराना है तथा वायरल विडियो में जिस पिस्तोल से फायरिंग की जा रही है वह खिलौना था। उक्त खिलौना गोगा मेले से इन युवकों ने खरीदा था। युवकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिस्तोलनुमा खिलौने को जब्त कर लिया है तथा दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है।