चिकित्साताजा खबरसीकर

मॉक ड्रिल कर उपलब्ध संसाधनों की जांच व स्थिति का लिया जायजा

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अस्पतालों में की मॉक ड्रिल

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने की एसके अस्पताल की मॉक ड्रिल

सीकर, चीन में फैल रहे श्वसन रोग को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी करने के साथ ही बुधवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल कर चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में बुधवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सर्पोटेड आइसोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वेंटीलेटर बैड, मानव संसाधन की स्थिति, एम्बुलेंस सुविधा, जांच सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरण, तकनीकी सुविधा (टेली मेडिसिन/कॉल सेंटर) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने एसके अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़ के साथ मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट व आईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन, स्टॉक व वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बैड की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इधर, लक्ष्मणगढ़ बीसीएमओ डॉ शीशराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदा की मॉक ड्रिल कर बैड, दवाइयां की उपलब्धता, जांच व उपकरणों की स्थिति व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कूदन बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रताप गढवाल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूदन की मॉक ड्रिल की। खण्डेला उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ कैलाश चौधरी ने अन्य चिकित्सकों व जिला एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड के साथ सीएचसी के वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, बैड व दवाइयों की उपलब्धता, उपकरण व जांचों की स्थिति की निरीक्षण किया। इसी प्रकार जिले के अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने मॉक ड्रिल कर चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों की उपलब्धता व अन्य तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button