चुरूताजा खबर

महात्मा ज्योतिबा फुले संस्कार केन्द्र पर,मातृ सम्मेलन का आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले संस्कार केन्द्र पर आज मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृ शक्तियों की मेहन्दी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवायी गई। जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक रामावतार शर्मा ने बच्चे की जीवन में माता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि बच्चों की प्रथम गुरु माता ही है जो उसको संस्कार रूपी का बीजारोपण करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी नागरमल प्रजापत, पालक दिनेश कुमार तिवाड़ी, चालक सारिका तोषावड़ा, पवन कुमार ठठेरा, कोमल, संतरा देवी, ममता देवी, ललिता देवी, संतोष देवी, माया देवी, बिन्दु, द्रौपदी देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button