बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मदर्स डे मनाया गया एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं 2023 के बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई। इस उपलक्ष्य पर ज्योति विद्यापीठ स्कूल की मैनेजिंग ट्रस्टी सुलोचना देवी कार्यक्रम के अतिथि रघुवीर प्रसाद पुरोहित एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत एवं अमरजीत सिंह शेखावत उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं स्कूल प्रधानाचार्य किरण सैनी ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई मदर्स डे के उपलक्ष्य पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मानव जीवन में मां की अहम भूमिका से अवगत करवाया इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका अनामिका, गोरी दीपशिखा, एवं सरिता ने सांस्कृतिक गायन की प्रस्तुति प्रस्तुत की। प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि इस सत्र मैं 12वीं कक्षा के कुल 52 विद्यार्थी प्रवेश हुए जिनमें से 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 14 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग का छात्र सचिन शेखावत 88. 6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान एवं कक्षा 12वीं वाणिज्य की छात्रा सोनू 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर स्थान पर रही !
कुल 9 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक तथा 14 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए ! कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में कुल 86 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए इनमें से 54 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी 28 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 4 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए 92.6 प्रतिशत अंक के साथ मयंक राजपुरोहित प्रथम स्थान 92 प्रतिशत के साथ संगीता द्वितीय स्थान तथा 91. 8% के साथ अभिषेक तृतीय स्थान पर रहा 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए कथा 9 विद्यार्थियों ने 85% से 89. 8% अंक प्राप्त किए। प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर रहने पर संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्रधानाचार्य किरण सैनी एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुलोचना देवी ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों का मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, परीक्षा परिणाम के इस अवसर पर | समस्त विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा।