झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित उच्च माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय टॉपर्स जूलिया कुल्हरी (95.20 प्रतिशत), मनीषा (94.80 प्रतिशत), कृतिका जानू (94.80 प्रतिशत), दक्ष कुमार ढाका (90.60 प्रतिशत) एवं माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय टॉपर्स प्रणव (94.40 प्रतिशत) एवं तूबा खान (90.20 प्रतिशत) का आज विद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते है एवं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़ संकल्प लेते है जैसा कि इन विद्यार्थियों ने किया और सफलता हासिल की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी एवं अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, अभिभावकगण महेंद्र सिंह, सुमिता, राम सिंह, सरोज बेनीवाल, रोबिन कुमार, मोहम्मद सिकन्दर एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।