पुलिस प्रशासन भी मौके पर रहा मौजूद
आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने का लोग कर रहे थे विरोध
उदयपुरवाटी, कस्बे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 18-19 के मध्य पिछले कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण से रास्ता अवरुद्ध था। जिसको लेकर वार्ड के लोगों ने उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर व जिला कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया। जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। नगरपालिका प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण हटा दिया गया। आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने का वार्ड 18 व 19 के स्थानीय कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था। नगर पालिका प्रशासन ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पीला पंजा चला। साथ ही वार्ड के लोगों ने अवगत करवाया कि नगर पालिका के द्वारा पट्टा जारी करने के दौरान आम रास्ते की चौड़ाई 30 फीट दर्शायी गई है। जबकि मौके पर रास्ते की चौड़ाई 15 फीट ही है। जिस पर नगर पालिका ईओ चौधरी ने आश्वासन दिया है कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दी जाएगी। जैसे ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई कर दी जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार भीमसेन सैनी, नगर पालिका ईओ वर्षा चौधरी, पालिका एसआई अमित, थाना अधिकारी गोपाल लाल मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहे।
इनका कहना:-
कस्बा के वार्ड 18 व 19 के मध्य कुछ स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसको जिला कलेक्टर के निर्देश पर मौके से अतिक्रमण हटा दिया गया है, साथ ही लोगों के द्वारा फिर से अतिक्रमण नहीं किया जाए। उसके लिए अतिक्रमण करने वालों को पाबंद कर दिया गया है।
वर्षा चौधरी ईओ नगर पालिका उदयपुरवाटी नीमकाथाना