झुंझुनूधर्म कर्म

हनुमान जन्मोत्सव  पर लगा बुढवाले बालाजी में श्रधालुओ का  तांता

नौरंगपुरा की अरावली पहाडिय़ों के बीच बसे बुढ़वाले वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव  पर शनिवार को श्रधालुओ की अच्छी खासी  भीड़ रही। बाघोली से स्वामणी लेकर आये श्रद्धालु  ढ़ाणी खानेड़ी के घासीराम  ने अपने परिवार सहित  चूरमा का प्रसाद चढ़ाकर जोत ली और गठजोड़े की जात दिलाकर बाबा से  मन्नत मांगी। जोधपुरा, हरिपुरा, सुनारी, सुरपुरा, बाघोली, नौरंगपुरा, कांकरिया आदि गांवो  के  श्रधालुओ का मंदिर में दिन भर तांता लगा रहा। पुजारी उमराव सिंह ने बताया कि बालाजी मंदिर में आये शनिवार व मंगलवार को  श्रधालुओ का तांता लगा रहता है। चैत्र पूर्णिमा पर शुक्रवार रात्री को बाघोली की सत्यनारायण एन्ड पार्टी के कलाकार श्यामलाल, भेालाराम आदि द्वारा जागरण पेश किया। इस दोरान मातादीन, रोहिताश कुमावत, रामेश्वरलाल, मूलचन्द, बाघोली के पूर्व सरपंच छााजुराम सैनी, बीरबलराम, कैलास सैनी, बनवारीलाल आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button