झुंझुनूताजा खबर

नम आंखों से शहीद श्योराम को दी अंतिम विदाई

वीर धरा का एक और लाड़ला दुश्मनों से जंग लड़ते हुए शहीद हो गया। शहीद श्योेराम का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पैतृक गांव टीबा में किया गया। नम आंखों से हजारों लोगों ने गांव के लाड़ले को अंतिम विदाई दी। घर में जैसे ही सेना की टुकड़ी अपने साथी का पार्थिव देह लेकर पहुंची, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों से आंसू बहने शुरू हो गए। युवा अपने हाथों में तिरंगा लिए शहीद की जय-जयकार कर रहे थे। शहीद को सर्वप्रथम सेना की टुकड़ी ने तथा बाद में पुलिस के जवानों ने सलामी देकर सम्मान दिया। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा गांव की गलियों से गुजरी, जिसमें शहीद तेरा यह बलिदान-याद करेगा हिन्दुस्तान शहीद श्योराम अमर रहे के नारे लगाए गए। शहीद को पुंष्पाजलि देने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सांसद संतोष अहलावत, खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला कलक्टर रवि जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, ग्रामीण, सेना एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे। शहीद को मुखाग्नि उनके चार साल के बेटे खुशांक ने दी। मासूम सुबह से ही घर एवं गांव में इतने लोगों की भीड़ देखकर सदमे में था मगर उसे किसी अनहोनी का अंदेशा नहीं था। जैसे ही बेटे ने अपने शहीद पिता को देखा तो फूट-फूट कर रोने लगा। वहीं शहीद वीरांगना सुनीता देवी जो वर्तमान में गर्भवती हैं और जल्द ही डिलीवरी होने वाली है, उन्हें जैसे ही पति की मौत का समाचार मिला उनकी हालात और ज्यादा नाजुक हो गई, उनकी निगरानी के लिए लगातार एक मेडिकल टीम घर पर तैनात की गई थी। अंतिम संस्कार के बाद वीरांगना को डिलीवरी के लिए मेडिकल टीम के साथ जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button